फरीदाबाद: स्वतंत्रता दिवस पर ड्राई-डे के दिन भी कुछ लोग स्वतंत्रतापूर्वक दारू बेचने का कारोबार कर रहे थे लेकिन DLF क्राइम ब्रांच प्रभारी नवीन पाराशर की टीम ने इनके मंसूबों पर पानी फेर दिया.
क्राइम ब्रांच DLF इंचार्ज निरीक्षक न र दि वीन कुमार की टीम ने दयालनगर ग्रीन फिल्ड कॉलोनी में अवैध तरीके से शराब बेचने वाले मनोज कुमार उर्फ लाडो पुत्र गिरधारी लाल निवासी मकान नम्बर 974 दयालनगर को 492 पव्वे अवैध शराब सहित पकड़ने में कामयाबी हासिल की है.
पूछताछ के बाद आरोपी ने बताया कि यह मेरा खानदानी काम है, पहले मेरे पिता अवैध दारु का काम करते थे, आजकल हम दोनो साथ मिलकर यह काम करते हैं, इन दोनो खिलाफ लगभग 20-25 अभियोग अवैध दारू बेचने के दर्ज है.
Post A Comment:
0 comments: