फरीदाबाद: शहर के टॉप वकील और जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान वकील एलएन पाराशर ने शहर के गरीबों को एक बड़ी खुशखबरी सुनायी है. उन्होंने कहा कि मेरे पास हर तरह के केस आते हैं, अमीरों के भी केस आते हैं और गरीबों के भी केस आते हैं, आज 15 अगस्त 2018 से मैंने फैसला किया है कि गरीबों एवं BPL कार्ड धारी लोगों के केस मुक्त में लडूंगा और उन्हें न्याय दिलाने के लिए पूरी ताकत लगा दूंगा.
वकील एलएन पाराशर ने कहा कि मैं सिर्फ पीड़ित गरीबों का केस लडूंगा, अपराधियों के केस नहीं लडूंगा, अगर किसी को झूठे केस में फंसाया गया होगा तो उसका केस भी लडूंगा.
वकील पाराशर ने बताया कि गरीबों को कानूनी सहायता उपलब्ध कराने के लिए डिस्ट्रिक्ट लीगल सेल अथोरिटी है लेकिन अगर वहां पर उन्हें मनचाहा और एक्सपर्ट वकील नहीं मिलता तो मुझसे संपर्क कर सकता है, मेरे चैंबर 382 में आकर कानूनी राय और कोर्ट में पैरवी की मांग कर सकता है.
वकील पाराशर ने कहा कि मैंने शनिवार के दिन गरीबों और PBL कार्ड धारियों के लिए निर्धारित कर दिया है लेकिन इमरजेंसी में वे किसी भी दिन मुझसे संपर्क कर सकते हैं.
वकील एलएन पाराशर से इस मोबाइल नंबर पर संपर्क किया जा सकता है - 9818379315
Post A Comment:
0 comments: