Followers

आदिल मर्डर केस: CIA DLF ने शुरू की जांच, पढ़ें, क्या थी वारदात की वजह

faridabad-badkhal-adil-murder-case-cia-dlf-started-investigation-news

फरीदाबाद, 29 अगस्त: क्राइम ब्रांच DLF ने बडखल गाँव में हुए आदिल मर्डर केस की जांच शुरू कर दी है. आज सुबह 9 बजे के आसपास यह वारदात हुई थी.

अब तक मिली सूचना के मुताबिक आज सुबह आरोपी असगर और मृतक आदिल के बीच लड़ाई हो गयी. असगर ने आदिल को लठ मारा जिसके बाद आदिल रोड पर गिर गया ओर घायल हो गया ।

आदिल के घायल होने के बाद असगर ने ही उसको अस्पताल में दाखिल करवाया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

असगर ने झगडे की वजह बताते हुए कहा - आदिल उसकी पत्नि पर बुरी नजर रखता था असगर ने आदिल को कई बार रोकने की कोशिश की थी लेकिन आदिल अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था.

आज सुबह दोनों के बीच झगडा हुआ जिसमें आदिल को चोट आ गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है, आरोपी असगर को हिरासत में ले लिया गया है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: