पलवल: आज दिनांक 30.08.2018 को अपराध शाखा पलवल के प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार भड़ाना ने अपने स्टाफ के साथ मुखबिर खास की सूचना पर छापा मारा. पुलिस को सूचना मिली थी कि अब्दुल रहीम निवासी शेखपुरा के नये मकान में काफी लोग इकट्ठे होकर तास के पत्तों पर रकम लगा कर जुआ खेल रहे है.
सूचना के मुताबिक़ जब अपराध शाखा पलवल की टीम उस स्थान पर पहुचीं तो कुछ लोग जुुुुआ खेलते हुऐ काबू किये गये जिनका विवरण निम्नलिखित है -
1. अमजद पुुुत्र अब्दुल रहीश, जाति कुरैशी, निवासी सैनी नगर पलवल
2. सोनु उर्फ सोयब पुत्र रहीश, जाति कुरैशी, निवासी सैनी नगर पलवल
3. नौषाद पुत्र रहीश, जाति कुरैशी, निवासी सैनी नगर पलवल
4. राजेष पुत्र उधम सिंह जाति अहीर, निवासी शेखपुरा मौ0, पलवल
5. लतीफ पुुत्र हारून, जाति मेव, निवासी आर्दश कालोनी
6. सुरेन्द्र पुत्र बीर सिंह जाति बघेल, निवासी शेखपुरा
7. राकेस, निावासी शेखपरा
8. हरिकेश पुत्र गन्जन जाति हरिजन, निवासी सल्लागढ
9. दीमरूदीन पुत्र अलीशेर, जाति तेली, निवासी शेखपुरा
10. शौक़ीन पुत्र बसीर, जाति तेली, निवासी शेखपुरा
11. नाजिन पुत्र रहीश जाति कुरैशी निवासी सैनी नगर, पलवल
इन सभी आरोपियों को गिरफतार करके थाना शहर पलवल मे जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई. इनके पास से कुल 64300/ रूपये व दो गडडी ताश भी बरामद की गयी है.
Post A Comment:
0 comments: