फरीदाबाद: बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ऊंचा गाँव में आज एक बिजली का खम्भा तारों और तमाम ताम झाम सहित जमीन पर गिर गया.
यह घटना राठौर चौक के पास की है, जानकारी के अनुसार नगर निगम की गाडी एक साइकिल सवार को बचाने के लिए तारों से उलझ गयी और उसके झटके से बिजली का खम्भा जमीन पर गिर गया. खम्भे के साथ पूरा ताम झाम जमीन पर गिर गया.
यहाँ पर अच्छी बात ये रही कि कोई बड़ी दुर्घटना होने से बच गयी. अगर बिजली की तार किसी गाडी या इन्सान पर गिर जाती तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. देखें VIDEO.
Post A Comment:
0 comments: