फरीदाबाद: हमारा शहर भले ही स्मार्ट सिटी घोषित कर दिया गया है लेकिन हमारे शहर के ना तो नेता स्मार्ट हैं और ना ही फरीदाबाद नगर निगम. नेताओं और नगर निगम को नींद से जगाने के लिए युवा नेता और सोशल एक्टिविस्ट अवतार सिंह ने सेल्फी-विद-गड्ढा अभियान शुरू किया है.
अवतार सिंह ने एक गड्ढे के साथ सेल्फी ली है, वार्ड 11 में अपूर्वा हॉस्पिटल वाले रोड पर सीवर का एक गड्ढा खुला हुआ है, अवतार सिंह ने सोचा कि नेताओं और नगर निगम की नींद पता नहीं कब खुलेगी, कहीं दुर्घटना में किसी के साथ अनहोनी ना हो जाए, यही सोचकर उन्होंने गड्ढे के साथ सेल्फी ली और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.
शहर में ऐसे बहुत गड्ढे हैं जिनकी वजह से घटना-दुर्घटना होती रहती है, अवतार सिंह अब ऐसे सभी गड्ढों के साथ सेल्फी लेंगे और उसे सोशल मीडिया पर शेयर करके नेताओं और नगर निगम को गहरी नींद से जगाने का काम करेंगे. अगर शहर की जनता भी अवतार सिंह के मिशन में साथ देना चाहती है तो शहर पर बने गड्ढे के साथ सेल्फी लें और हमें भेजें. (Whatsapp 9953931171, Email - dpsingh84@gmail.com).
Post A Comment:
0 comments: