Followers

वार्ड-8 की पार्षद ममता चौधरी ने E-Library का भूमि पूजन करके शुरू कराया काम

ward-8-parshad-mamata-chaudhary-e-library-near-dabua-subji-mandi

फरीदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के डिजिटल इंडिया का सपना साकार करने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए वार्ड नंबर आठ की पार्षद ममता चौधरी ने डबुआ कालोनी सब्जी मंडी रोड के पास ई-लाइब्रेरी का शिलान्यास किया। 

इस मौके पर पार्षद ने कहा कि केंद्रीय राज्य मंत्री कृषणपाल गुर्जर अपने फंड से ये आधुनिक लाइब्रेरी बनवा रहे हैं, फरीदाबाद के वार्ड नंबर 8 में बनने वाली यह जिले की पहली ई-लाइब्रेरी है।

इस मौके पर एनआईटी के भाजपा नेता कविंद्र चौधरी ने बताया कि ई-लाइब्रेरी का फायदा वार्ड-8 ही नहीं अन्य क्षेत्रों के युवा भी उठा सकेंगे। उन्होंने बताया कि ई-लाइब्रेरी में हाईस्पीड इंटरनेट, कई लेपटॉप लगाए जाएंगे जिससे युवा अपनी पढ़ाई कर सकेंगे। 

उन्होंने कहा कि वे गरीब युवा जिनके घर पर इंटरनेट और कम्प्युटर लेपटॉप की सुविधा नहीं है, उनके लिए ये ई-लाइब्रेरी वरदान साबित होगी। उन्होंने कहा कि केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर की जितनी तारीफ़ की जाए कम होंगे जिनकी दया दृष्टि से ये ई-लाइब्रेरी बनने जा रही है। 

उन्होंने कहा कि इस ई-लाइब्रेरी पर लगभग 10 लाख रूपये का खर्च आएगा जिसमे 9 लाख 50 हजार रूपये केंद्रीय राज्य मंत्री श्री गुर्जर ने अपने फंड से दिया है। उन्होंने बताया कि लगभग डेढ़ महीने में ये ई-लाइब्रेरी बनकर तैयार हो जाएगी। उन्होंने बताया कि के मीडिया के लोग भी इस लाइब्रेरी का फायदा उठा सकेंगे। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता सतीश फागना, अवतार सिंह. रामकुमार, किशन तायल, राजकुमार, राजेश भूटिआ, जय भगवान् आदि मौजूद थे।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

NIT Faridabad

Post A Comment:

0 comments: