फरीदाबाद, 11 जुलाई: बीती 3 जुलाई को फरीदाबाद से एक 14 वर्षीय स्कूली छात्रा का बहला फुसलाकर अपहरण कर लिया गया था, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार आरोपी युवक नाबालिग बच्ची को रोहतक ले गया और उसे एक होटल में तीन दिनों तक बंधक बनाकर उसके साथ लगातार बलात्कार किया. जिसकी पुष्टि मेडिकल रिर्पोट में हुई है।
पुलिस में शिकायत करने वाले बच्ची के भाई ने बताया कि उसकी बहन घर से स्कूल जाने के लिए गई थी लेकिन जब देर शाम तक घर नहीं पहुंची तो उन्होंने उसको ढूंढना शुरू किया, लेकिन खोजबीन करने पर उन्हे पता चला की तिगांव का रहने वाले एक 22 वर्षीय रोबिन नामक युवक ने उसकी बहन का अपहरण कर लिया है. उन्होंने पुलिस में मामला दर्ज कराया. पुलिस ने आरेापी को गिरफ्तार कर उनकी बहन को उनके हवाले कर दिया है. उनका कहना है कि आराोपी को कडी से कडी सजा मिलनी चाहिए ताकि किसी अन्य बच्ची के साथ ऐसा ना हो.
क्राइम ब्रांच उंचा गाँव प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी पहले अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को नकार दिया लेकिन काफी पूछताछ के बाद उसनें अपराध की बात स्वीकार कर ली. पूरी मामले का खुलासा करने के लिए आरोपी को कल कोर्ट में पेश कर 2 दिन की रिमांड में लिया जाएग.
Post A Comment:
0 comments: