फरीदाबाद, 11 जुलाई: अरावली को बचाने के लिए Walk for Aravali Whatsapp Group काफी सक्रियता से काम कर रहा है. इस ग्रुप के सभी सदस्य अवैध निर्माण, पेड़ों की कटाई और अवैध खनन के खिलाफ मुहिम छेड़े हुए हैं. अरावली को बचाने के लिए जागरुकता प्रोग्राम के तहत 15 जुलाई को वन क्षेत्र के आसपास करीब 9 किलोमीटर एरिया की परिक्रमा किया जाएगा.
सदस्यों का दावा है इस कार्यक्रम में 100 से अधिक शहरवासी भी शामिल होंगे. परिक्रमा सैनिक कॉलोनी चौक से सुबह 8 बजे शुरू होगी. यहां से लोग कार व मोटरसाइकिलों पर पाली पुलिस चौकी के पास से मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के सामने सूरजकुंड रोड पर पहुंचेंगे. इसके बाद अनखीर गोल चक्कर को पार करते हुए बड़खल झील के पास परिक्रमा समाप्त होगी.
इस ग्रुप के सदस्यों का कहना है कि पर्यावरण सरंक्षण के लिए अरावली का सुरक्षित रहना बहुत जरूरी है लेकिन अधिकारी बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहे हैं. कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कार्रवाई नहीं हो सकी है. इसलिए परिक्रमा के माध्यम से विरोध भी जताएंगे और अधिकारियों व शहरवासियों को मुहिम से जोड़ने के लिए जागरुक करेंगे.
दोस्तों इस खबर में हमने Walk for Aravali की जगह Save Aravali लिख दिया था जो गलती से हो गया था, चूंकि हम अरावली बचाने के अभियान का समर्थन करते हैं इसलिए यह खबर भी हमने इसी मकसद से लगाई थी लेकिन Save Aravali और Walk for Aravali अलग अलग संगठन हैं. हमारी खबर से गलत सूचना फ़ैली जिसकी वजह से Save Aravali ग्रुप वालों को परेशानी हुई जिसका हमें खेद है, हम Save Aravali वालों से माफी मांगते हैं और भविष्य में उनके अभियान का समर्थन करने का वादा भी करते हैं क्योंकि उनका अभियान शहर को बचाने का अभियान है जिसका शहर के हर नागरिक को समर्थन करना चाहिए.
दोस्तों इस खबर में हमने Walk for Aravali की जगह Save Aravali लिख दिया था जो गलती से हो गया था, चूंकि हम अरावली बचाने के अभियान का समर्थन करते हैं इसलिए यह खबर भी हमने इसी मकसद से लगाई थी लेकिन Save Aravali और Walk for Aravali अलग अलग संगठन हैं. हमारी खबर से गलत सूचना फ़ैली जिसकी वजह से Save Aravali ग्रुप वालों को परेशानी हुई जिसका हमें खेद है, हम Save Aravali वालों से माफी मांगते हैं और भविष्य में उनके अभियान का समर्थन करने का वादा भी करते हैं क्योंकि उनका अभियान शहर को बचाने का अभियान है जिसका शहर के हर नागरिक को समर्थन करना चाहिए.
Post A Comment:
0 comments: