Followers

गरीबों के मुफ्त लड़ता हूँ केस, अमीरों से ठोंककर लेता हूँ पैसे: पूर्व प्रधान एलएन पाराशर

top-advocate-ln-parashar-will-fight-poor-case-free-in-faridabad-news

नई दिल्ली: फरीदाबाद जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान और शहर के जाने माने वकील एलएन पाराशर शहर के पहले ऐसे वकील हैं तो गरीबों को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ रहे हैं. उनका कहना है कि फरीदाबाद में न्याय बिकता है, जिसके पास पैसा है वह न्याय खरीद लेता है लेकिन जिसके पास पैसा नहीं होता उसे नीमका जेल भेज दिया जाता है.

यह पूछने पर कि फरीदाबाद के गरीबों को न्याय कैसे मिलेगा, तो उन्होंने कहा कि मैं गरीबों की जितनी मदद कर सकता हूँ करूँगा. मैं पहले से ही गरीबों का केस फ्री में लड़ता हूँ, आगे भी गरीबों के केस फ्री में लडूंगा लेकिन अमीरों से ठोंककर पैसे भी लूँगा.

वकील पाराशर ने फरीदाबाद कोर्ट में भ्रष्टाचार पर जजों को घेरते हुए कहा कि ये लोग अपने घरों में फोर्थ क्लास कर्मचारियों से काम करवाकर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को उल्लंघन कर रहे हैं तो गरीबों के साथ न्याय क्या करेंगे, मैंने खुद कल इनके घरों का जायजा लिया तो फोर्थ क्लास कर्मचारियों को काम करते हुए देखा, कई लोगों को DC ग्रेड पर रखा गया है लेकिन उन्हें सिर्फ 9000 रुपये वेतन मिल रहा है. जब जजों के यहाँ ऐसे कारनामे हो रहे हैं तो पूरे शहर का क्या हाल होगा.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Lawyers

Post A Comment:

0 comments: