Followers

चार वारदातों में चार चोरों को दबोचकर NIT-बडखल क्राइम ब्रांच ने दिखाया जबरदस्त एक्शन, पढ़ें

nit-badkhal-crime-branch-arrested-4-accused-involved-in-theft-news

फरीदाबाद, 11 जुलाई: फरीदाबाद बडखल क्राइम ब्रांच की टीम ने अपराध के खिलाफ जबरदस्त एक्शन दिखाया है, आज चार वारदातों में शामिल चार चोरों को दबोचा गया है जिनके पास से भारी मात्रा में चोरी के आभूषण एवं अन्य सामान बरामद किये गए हैं.

क्राइम ब्रांच बड़खल प्रभारी PSI अनिल छिल्लर व उनकी टीम के ASI सुरेश मलिक, ASI विनोद , HC सन्दीप, HC सतीस,  CT विकास,  CT अमित  ने इन वारदातों को सुलझाकर सराहनीय कार्य किया है.

वारदात 1 और 2

FIR नंबर 388 और 675 में संजय उर्फ़ संजू पुत्र विजय गली नंबर-9 45 फिट रोड भारत कॉलोनी फरीदाबाद को गिरफ्तार किया गया है, इसके पास से बैटरी जनरेटर और 1 बैटरी कार बरामद की गयी है. इसके खिलाफ 2 FIR दर्ज थीं जिनकी डिटेल नीचे दी गयी है.
Fir No 388 dt 20-06-18 U/S 379 IPC P. S sec 31 FBD,
Fir No 675 dt 28-06-18 U/S 379 IPC P. S Central  FBD

वारदात 3

FIR नंबर 666 में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनकी डिटेल नीचे दी गयी है.

1. राबिन पुत्र इब्राहीम गाँव राजपुरा सदर जिला पलवल 
2. शमीम पुत्र मेह्ताबर गाँव राजपुरा सदर जिला पलवल 
(FIR number 666 dt 01.07.18 u/s 379 ipc p.s  City Ballabgarh Faridabad)
 बरामदगी: एक आयशर कैंटर

वारदात 4

FIR नंबर 110 में सोनू पुत्र हन्दू माकन नंबर-24 रामनगर फरीदाबाद को गिरफ्तार किया गया है.
(FIR NO  110 DT 30-1-18   U/s 381ipc PS sec. 7FBD)

बरामदगी- 
1. Three necklace gold
2. Two kangan gold
3. One chain gold 
4.  Two pair ear ring
5. One nose pin gold
6.  Seventeen Sikke silver
7. One  plate 100 gram silver

क्राइम ब्रांच प्रभारी अनिल छिल्लर ने बताया कि आरोपी संजय उर्फ़ संजू नशे का आदी है और अपने नशे की जरूरतों को पूरा करने के लिए खाली पड़े घरों की ठूठी व सुनशान जगह से लोहा, कार व जनरेटर से बैटरी चोरी कर फेरी करने वाले कबाड़ी को ये सामान बेच कर अपनी नशे की जरूरत को पूरा करता है. इसके अलावा रोबिन व समीम को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है. 

आरोपी सोनू मुद्दई को भी मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर चोरीशुदा सामान सोना (वजन करीब 35 तोला) व चाँदी को बरामद किया गया.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: