Followers

4 दिन की रिमांड में नाइजीरियन युवक से ड्रग्स तस्करी का एक भी खुलाशा नही कर सकी फरीदाबाद पुलिस

faridabad-police-can-not-disclose-drug-trafficking-Nigerian-in-4-day-remand

फरीदाबाद, 11 जुलाई: शहर के सूरजकुंड रोड पर कुछ ही दिनों पहले गुरुग्राम और फरीदाबाद की सीआईए ने मिलकर एक ड्रग तस्कर का पीछा किया था जिसमें एक तस्कर अपनी ही गोली से मर गया तथा दुसरे को पुलिस ने जीते जी गिरफ्तार कर लिया. 

ड्रग्स तस्करी के आरोप में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए नाइजीरियन इहचीकू इह्यनाचो से 4 दिन के रिमांड के दौरान पुलिस कुछ खास नहीं उगलवा सकी है. आरोपी ने ड्रग्स के गोरखधंधे के बारे में कोई जानकारी होने से इंकार कर दिया है.  मंगलवार को रिमांड समाप्त होने पर नाइजीरियन को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत के लिए नीमका जेल भेज दिया गया।

पुलिस चाहती थी कि आरोपित से एनसीआर में फैले ड्रग्स के कारोबार का पता लग जाए, लेकिन पुलिस को इस मामले में सफलता नहीं मिल सकी. 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: