Followers

फरीदाबाद में साईकिल से बारात निकालकर ट्रैफिक ताऊ ने पेश की मिशाल, जानें शादी की खास बातें

faridabad-me-cycle-se-nikali-gayi-barat-news

फरीदाबाद, 11 जुलाई: फरीदाबाद में कल हुयी एक शादी इस में शहर में काफी चर्चित हो गयी है. फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस के जवान ट्रैफिक ताऊ विरेंद्र बल्हारा ने अपने बेटे रजनीश की शादी में समाज के लिए एक मिशाल पेश की है. 

ट्रैफिक ताऊ ने अपने बेटे की बारात साईकिल से ले गए. और खुद भी साईकिल से गए शादी की खास बात यह रही है कि इसमें बड़ी ही सादगी से बारात तो निकली ही, बैंड तथा ढोल आदि पर फिजूलखर्ची भी नहीं की गई। विरेंद्र बल्हारा ने बताया कि वे दहेज प्रथा के खिलाफ हैं. समाज के घर-परिवार में फिजूलखर्ची नहीं होनी चाहिए. साइकिलिंग के बारे में उन्होंने बताया कि इससे स्वास्थ्य बना रहता है और लोगों में साइकिलिंग के प्रति जागृति बढ़ती है. बता दें की यह बारात शहर के सेक्टर-23 से सेक्टर-आठ, सीही गई थी।

इस शादी में ये था ख़ास 
1. बिना कार्ड के की गयी शादी
2. ट्रैफिक ताऊ वीरेंदर सिंह सहित सभी बाराती साईकिल से गए बारात
3.सभी बारातियों को देश के झंडे के रंग की पगड़ी पहनाकर देश की संस्कृति बनाये रखी 
4. बिना दहेज के हुई शादी


सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: