Followers

चाचा चौक से सोहना रोड पर बहुत स्लो रफ़्तार से बन रहा नाला, मकान गिरने से दहशत में जी रहे लोग

Faridabad Sohna road news. Faridabad Chacha chowk news. faridabda chacha chowk nala by mcf very slow speed people angry
sohna-road-chacha-chowk-nala-mcf-very-slow-pace-2-home-fall

फरीदाबाद: शहर के चाचा चौक इलाके में लोग इस वक्त दहशत में जी रहे हैं, इसकी वजह है रेजिडेंशियल इलाके में बन रहा नाला. इस नाले का निर्माण MCF करा रहा है लेकिन इसकी रफ़्तार बहुत स्लो है, पिछले दो दिनों की बारिश में नाले में पानी भर गया है जिसकी वजह से लोगों के मकान गिरने शुरू हो चुके हैं.

अब तक दो मकान ढह चुके हैं हालाँकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, बारिस का सीजन आ चुका है इसलिए लोग दहशत में जी रहे हैं. लोगों का कहना है कि नाले को पूरी तरह से खोद दिया गया है, अगर बारिश के दिनों में नाला बनकर तैयार नहीं हुआ तो पानी घरों की नींव में घुसना शुरू हो जाएगा और मकान ढहने शुरू हो जाएंगे.

कल हमने पता किया तो लोगों ने बताया कि MCF और सरकार के ढुलमुल रवय्ये से लोग नाराज है, दहशत इतनी है कि अब लोग अपने घरों को छोड़कर जाने लगे हैं. अगर MCF ने इसपर ध्यान नहीं दिया और बारिश का पानी जमा हुआ तो जान माल का काफी नुकसान हो सकता है और इसका जिम्मेदार नगर निगम, प्रशासन और सरकार होगी.

शिकायतकर्ता केसर सिंह नेगा, हाउस नंबर 22, अफसर अहमद हाउस नंबर 24, सोनू शर्मा हाउस नंबर 12 और अन्य चाचा चौक इलाके के सैकड़ों लोगों ने जल्द से जल्द कार्यवाही की मांग की है. देखें VIDEO.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

NIT Faridabad

Post A Comment:

0 comments: