पलवल, 26 जुलाई। केंद्रीय सरकार की ओर से आयुष्मान भारत योजना आगामी 15 अगस्त से शुरू की जा रही है, जिसके तहत गरीब व कमजोर वर्ग के प्रत्येक परिवार को वार्षिक पांच लाख रुपये तक की स्वास्थ्य से संबंधित आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। इस योजना के शुरू होने से गरीब परिवारों के व्यक्ति अच्छी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ आसानी से ले सकेंगे।
उपायुक्त मनीराम शर्मा ने बताया कि इस योजना के तहत देश के करीब दस करोड़ परिवार लाभान्वित होंगे। एक बार यह बीमा पॉलिसी लेने पर पूरे परिवार को इसका लाभ मिलेगा। इससे देश के करीब 50 करोड़ लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। यह अपने प्रकार की पहली स्वास्थ्य सुविधा होगी जिसके द्वारा पूरे परिवार को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिलेगा।
इस योजना के तहत एक हजार 350 प्रकार के पैकेज बनाए गए हैं। एक बार ईलाज करने के बाद संबंधित अस्पताल द्वारा बिल सीधे संबंधित विभाग की वैबसाइट पर अपलोड किया जाएगा, जिसके बाद पंद्रह दिन के अंदर उस बिल की पैमेंट कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस योजना से देश के करीब 80 प्रतिशत परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा। हरियाणा सरकार द्वारा इस योजना के प्रदेश में सफल क्रियान्वयन के लिए आईएएस अधिकारी साकेत कुमार को मुख्य सीईओ नियुक्त किया गया है तथा सिविल सर्जन नोडल अधिकारी बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत पात्र परिवारों का आधार 2011 के सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण को माना जाएगा।
Post A Comment:
0 comments: