फरिदाबाद: लोकसभा क्षेत्र फरीदाबाद के सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर अपने क्षेत्र का विकास कराने का पूरा प्रयास कर रहे हैं, इसी कड़ी में उन्होंने कल सेक्टर 30 के कम्युनिटी सेंटर के नवीनीकरण के कार्य का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री गुर्जर ने कहा कि - इस कार्य में करीब 80 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है लेकिन इसके पूर्ण नवीनीकरण व विस्तारीकरण के कार्य से क्षेत्रवासियों को अपने सामाजिक आयोजनों के लिए एक अच्छा स्थान सुगमता से उपलब्ध हो पाएगा।
इस अवसर पर मंत्री गुर्जर ने केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की चर्चा की और पूरी तत्परता से जनता के लिए काम करने का वादा किया. इस कार्यक्रम में नगर निगम के वरिष्ठ उप-महापौर देवेन्द्र चौधरी, पार्षद अजय बैंसला और अन्य कई लोग उपस्थित थे.
Post A Comment:
0 comments: