फरीदाबाद, 31 जुलाई: NIT-86 विधानसभा क्षेत्र के विधायक नागेंदर भडाना ने आज वार्ड-5 में 'अपना घर सोसायटी' के पीछे संजय कालोनी कि पॉकेट में क़रीब 1 करोड़ की लागत से इंटरलॉकिंग टाइल व आरसीसी की सड़क निर्माण का उद्घाटन किया.
इस मौके पर विधायक भड़ाना ने कहा कि हमने जो वादा किया था उसको निभा रहा हूँ, इस सडक के बन जाने से लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी.
विधायक भड़ाना ने पूर्व मंत्री शिवचरण लाल शर्मा को आड़े हाथों लेते हुए कहा - हमसे पहले जो मंत्री थे उन्होंने इस तरफ़ कभी ध्यान ही नहीं दिया लेकिन हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के आशीर्वाद रुपी फंड से वह सभी काम होने जा रहे हैं जो पहले नहीं हुए.
इस मौके पर वार्ड 5 की पार्षद ललिता यादव, अजय सिंह एडवोकेट, कमल जीत सिंह, विरेन्दर डागर, उमा तिवारी, सुलैमान तपनो, लोकेश, मैडम कशिश, मैडम निशा, गंगा सागर राय, सूबेदार राम अवतार सिंह, दशरथ, हरि नाथ, अजय चौधरी, राजा राम वर्मा, ललित, प्रेम प्रकश रॉय, परशुराम, सतेंदर व समाज अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे.


Post A Comment:
0 comments: