Followers

अपने क्षेत्रवासियों से काम में आ रही परेशानी बताकर उनका दिल जीत लेते हैं MLA नागेंद्र भडाना

mla-nagender-bhadana-tell-his-problem-to-his-assembly-voters-news

फरीदाबाद: नागेंद्र भड़ाना फरीदाबाद के ऐसे नेता और पहले विधायक हैं जो जनता से अपनी परेशानी भी बता देते हैं. नेता लोग अक्सर जनता की परेशानियों को नजरअंदाज कर देते हैं लेकिन विधायक नागेंद्र भड़ाना पहले ऐसे विधायक हैं जो जनता को बता देते हैं कि क्षेत्र का विकास कराने और प्रोजेक्ट धीरे चलने में क्या परेशानियां आ रही हैं. जनता ऐसे ही नेताओं को पसंद भी करती है क्योंकि ऐसे लोग जनता से अधिक जुड़े रहते हैं. 

आज विधायक नागेन्द्र ने आज बताया है कि - NIT86 विधान सभा में चल रहे एतिहासिक कार्यों को पूरा होने में थोडा समय लगेगा । बात कर रहा हूँ 3 नम्बर पुलिया से डबुआ गाँव तक बनायी जाने वाली एतिहासिक सड़क के कार्य की जिसका अधिकतर काम पुरा किया जा चुका है पर कुछ पोईंट ऐसे थे जिनकी वजह से कई जगह काम रुक्का हुआ था क्यूँकि इन पोईंट पर बिजली के पोल और उन पर पूरी कोलोनी का लोड लेने वाले ट्रांसफर रखे हुए थे इस पोईंट पर हर थोड़ी दूरी पर यही हाल था जिसकी वजह से इन पोईंट पर काम नही हो पाया था.

विधायक नागेंद्र भड़ाना ने बताया कि - मैंने ख़ुद ऐसे पोईंट की लिस्ट बना ली है और उन पर करवाई की जा रही है यह लिस्ट ख़ाली इस रोड पर चल रहे है, काम की नही बल्कि पूरी विधानसभा में चल रहे कामों में रुकावट आ रही है उन्हें जल्दी से हटा दिया जायेगा ताकि काम तेज़ रफ़्तार से हो सके। उसी संदर्भ में 17 नम्बर चुंगी के आस पास बिजली कि तारों, खम्बे और ट्रांसफर को हटा दिया गया एक बार RMC रोड का काम ख़त्म हो तो बीच में डिवीइडार और LED लाइट और पोल लगाने काम चालु किया जायेगा.

विधायक ने बताया कि ये सभी कार्य मुख्यमंत्री मनोहर लाल की घोषणाओं के तहत हो रहे हैं. आप सभी से प्रार्थना है की अब काम इतनी बड़ी तादात में शुरू हो चुके है व भविष्य में ओर बढ़ेंगे आप सभी इन पर नज़र रखे हमारा सहयोग कीजिए. आप अपने प्यार रूपी आशीर्वाद को ऐसे ही बनाऐ रखना. आपका अपना सेवादार, नगेन्द्र भड़ाना, विधायक(एन॰आई॰टी॰ फ़रीदाबाद)
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

NIT Faridabad

Post A Comment:

0 comments: