Followers

अन्त्योदय मेला: मंत्री सैनी ने बल्लबगढ़ में 1335 लोगों को 90 लाख रुपये बाँटकर किया खुश

Antyodaya mela news in Ballabgarh. Haryana Labour and employment minister Nayab Singh Saini news in Hindi
minister-nayab-singh-saini-distributes-rs-90-lakh-to-poors-ballabgarh

फरीदाबाद, 30 जून: हरियाणा सरकार में श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री नायब सिंह सैनी आज अन्त्योदय मेला में भाग लेने के लिए बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र पहुंचे जहाँ पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. 

मंत्री सैनी ने आज 1 हज़ार 335 लाभार्थियों को 89 लाख 79 हज़ार 320 रुपए के राशि के चेक वितरित किए तथा 400 सिलाई मशीनें भी वितरित कीं. उन्होंने कहा कि 10वीं कक्षा में उत्कृष्ट स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों को पहली बार प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.

इस मौके पर बल्लबगढ़ की अनाज मंडी में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश में नरेंद्र मोदी और प्रदेश में मनोहर लाल ने जब से बागडोर संभाली है तब से पूरे देश व प्रदेश में विकास तीव्र गति से करवाए जा रहे हैं. 

सैनी ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों की सहायता राशि को 3 हजार से बढ़ाकर 8 हजार, कक्षा नौवीं से 12वीं तथा आईटीआई के छात्रों की सहायता राशि 6 हजार से बढ़ाकर 10 हजार, स्नातक के लिए 8 हजार से बढ़ाकर 15 हजार तथा स्नातकोतर विद्यार्थियों की सहायता राशि 12 हजार से बढ़ाकर 20 हजार रुपये वार्षिक की गई है। इसके अलावा, श्रमिकों के बच्चों द्वारा निजी संस्थानों में इंजीनियरिंग, चिकित्सा शिक्षा, तकनिकी शिक्षा, प्रबन्धन तथा अन्य व्यवसायिक कोर्सों की पढ़ाई का खर्च भी बोर्ड द्वारा वहन किया जाएगा, इससे पहले केवल यह सुविधा सरकारी संस्थानों में ही दी जाती थी।

श्रम मंत्री ने बताया कि 10 वीं की परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले श्रमिकों के बच्चों को प्रोत्साहित किया जाएगा. इसके तहत 90 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 51 हजार रुपये, 80 प्रतिशत या अधिक अंक पर 41 हजार रुपये, 70 प्रतिशत या अधिक अंक आने पर 31 हजार तथा 60 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 21 हजार रुपये की एक मुश्त प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: