Followers

बडखल विस क्षेत्र के कई इलाकों में बिजली समस्या को लेकर SDM के पास पहुंचे इनेलो नेता अजय भड़ाना

inld-leader-ajay-bhadana-meet-sdm-badkhal-for-electricity-problem

फरीदाबाद, 3 जुलाई: बडखल विधानसभा क्षेत्र की शिव दुर्गा विहार कालोनी, दयालबाग व गांव लक्कडपुर में व्याप्त बिजली समस्याओं को लेकर आज वरिष्ठ इनेलो नेता अजय भड़ाना के नेतृत्व में लोगों ने पल्ला सब डिवीजन के एसडीओ सुरेंद्र मेहरा को ज्ञापन सौंपा.

इनेलो नेता अजय भड़ाना ने एसडीओ को बताया कि गांव लक्कड़पुर व शिव दुर्गा विहार का क्षेत्र उनके सब डिवीजन में आता है. यहां की मुख्य सडक़ों व गलियों में काफी पहले एचटी व एलटी लाईनें डाली गई थी, जो कई मकान बनने की वजह से व कालोनी में भराव होने की वजह से खंभों से जा रही है. जिससे डी-4, डी-5 व जी ब्लाक में जर्जर तारें अक्सर टूट कर गिर जाती है, जिसे बिजली कर्मी जोडक़र चले जाते है। 

भडाना ने कहा मानसून का सीजन चल रहा है, अगर जलभराव की स्थिति में तारें टूटकर गिर गई तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है इसलिए इन तारों को दुरुस्त करवाया जाए। इसके अलावा इन क्षेत्रों में कई मकान ऐसे भी है, जहां से हाईटेंशन की तारें समीप से गुजर रही है या छूकर गुजर रही है, जिसके चलते कभी भी हादसा होने का खतरा बना रहता है.

शिकायतें सुनने के बाद एसडीएम सुरेंद्र मेहरा ने आश्वासन दिया कि उनके ज्ञापन में अंकित मांगों पर गंभीरता से विचार करके बिजली की तारों को बदलवाया जाएगा और जहां खम्भे नहीं हैं  वहां खम्भे लगाए जाएंगे.

इस मौके पर सोनेंद्र भड़ाना, प्रेम सिंह राणा, संजय भड़ाना, रविन्द्र कुमार खोरी, सन्नी प्रधान, आशीष कुमार, नवीन, अजीत कुमार, दीपक पाण्डेय, विनोद शर्मा, मनोज सिंह, विजय श्याम पाण्डे, शौकीन खान, अनिल तिवारी सहित कई इनेलो कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Badhkal News

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: