फरीदाबाद, 3 जुलाई: रेलवे विभाग कितनी भी सख्ती कर ले लेकिन बिना टिकट सफ़र करना बंद नहीं हो रहा है, आज इसका सबूत भी मिला जब फरीदाबाद ओल्ड रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियात में 279 यात्रियों को बिना टिकट के दबोच लिया गया. इन सभी से 132000 रुपए का जुर्माना वसूला गया.
इस छापेमारी के लिए अच्छी खासी तैयारी की गयी. फरीदाबाद, गाजियाबाद और दिल्ली के 31 TT की टीम बनाई गई, सुरक्षा के लिए GRP और CRPF की टीम को भी तैयार किया गया था.
Post A Comment:
0 comments: