Followers

NSUI ने नेहरु कॉलेज के बाहर लगाया May I Help You का डेस्क, पढ़ें क्यों

nsui-desk-may-i-help-you-outside-nehru-college-faridabad-news

फरीदाबाद, 3 जुलाई: फरीदाबाद एनएसयूआई के प्रदेश सचिव कृष्ण अत्री की अध्यक्षता में सेक्टर-16 में स्थित नेहरू कॉलेज के गेट पर हेल्प डेस्क लगाकर छात्रों की सहायता की.

इस मौके पर प्रदेश सचिव कृष्ण अत्री ने बताया कि इस तरह के हेल्प डेस्क का आयोजन प्रति वर्ष किया जाता है. हेल्प डेस्क के माध्यम से दाखिले संबंधित सभी जानकारियां दी जाती है. अत्री ने कहा कि अबकी बार दाखिला प्रक्रिया में काफी बदलाव किए गए है जिसके चलते छात्रों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. 

उन्होंने कहा कि इस वर्ष फॉर्म भरने के बाद प्रोविशन लिस्ट आती है और जिस आवेदनकर्ता का उस लिस्ट में नाम होता है उसके बाद आवेदनकर्ता के सभी डाक्यूमेंट्स चेक किए जाते है. डाक्यूमेंट्स चेक होने के बाद कटऑफ लगती है और आवेदनकर्ता का नाम मैरिट लिस्ट में आ जाता है उसे ही दाखिला मिलता है अन्यथा दाखिला नही मिलेगा.

उन्होंने कहा कि स्नातक (UG) कक्षाओं के लिए आवेदन 22 जून को ही बंद हो चुके है और स्नातकोत्तर (PG) कक्षाओं के लिए 8 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. इस अवसर पर छात्र नेता विकास फागना, जिला महासचिव रूपेश झा, नेहरू कॉलेज अध्यक्ष मोहित त्यागी मुख्य रूप से मौजूद थे.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Education

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: