Followers

मंझावली गाँव में 15 दिन से ट्रांसफार्मर खराब, नहीं हो रही है कोई सुनवाई, लोग गर्मी से परेशान

faridabad-manjhawali-village-news-bijli-transformer-electricity-problem

फरीदाबाद: मंझावली गाँव के लोग बिजली की किल्लत से बहुत परेशान हैं, गाँव में चार छोटे ट्रांसफार्मर हैं जिसमें से तीन खराब है, 15 दिन से बिजली नहीं आ रही है, लोग गर्मी में रहने को मजबूर हैं.

गाँव वालों का कहना है कि हमने बिजली विभाग में मार्च में ही शिकायत दी थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई, गाँव में सरकारी तार बिछाई जानी हैं, तार का आर्डर भी पास हो चुका है लेकिन बिजली विभाग के कर्मचारी तारीख पर तारीख बढ़ा रहे हैं.

गाँव वालों का कहना है कि केबल के जरिये प्राइवेट बिजली सप्लाई की जाती है जिसका रेट काफी मंहगा पड़ता है, अगर बिजली की तारें बिछ जाएं और सरकारी मीटर लग जाए तो उन्हें सस्ती बिजली भी मिलेगी और बिजली की समस्या भी नहीं होगी.

गाँव वालों का ये भी कहना है कि गाँव में पक्की सड़कें भी नहीं हैं जिसकी वजह से बारिश के बाद चारों तरफ कीचड हो जाता है, अभी तक नेताओं का ध्यान इस तरफ नहीं गया है, अगर गाँव की सड़कें पक्की हो जाएं तो उनके अच्छे दिन आ जाएंगे.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: