Followers

लक्ष्मी नारायण मंदिर के दानपात्र पर चोरों ने किया हाथ साफ़, CCTV भी ले गए अपने साथ

faridabad-lakshmi-narayan-mandir-danpatra-looted-by-unknown-chor

फरीदाबाद, 21 जुलाई: फरीदाबाद में चोरों की नजर अब मंदिरों में रखे दानपात्र पर घूम गयी है. घरों में चोरी करने पर पुलिस उन्हें दबोच लेती है इसलिए अब मंदिरों में चोरी की जा रही है.

रिपोर्ट के अनुसार ग्रीनफील्ड कॉलोनी में स्थित लक्षी नारायण मंदिर के दानपात्र पर कुछ अज्ञात चोरों ने हाथ साफ़ कर दिया है, ताला तोड़कर और सारा माल निकालकर चोर फरार हो गए और पहचाने जाने से बचने के लिए मंदिर में लगे CCTV को भी अपने साथ ले गए.

चोरी की इस वारदात से पूरा शहर हैरान है, CCTV साथ ले जाने से पुलिस भी परेशान है, मंदिर के महासचिव विनोद सहगल ने इस सारी घटना की शिकायत पुलिस में दी है. कहा जा रहा है कि दानपात्र में करीब 70-80 हजार रुपये थे.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: