Followers

मंत्री गुर्जर ने एतमादपुर में वाटर पाइपलाइन और चौपाल निर्माण का शुरू कराया काम, जनता हुई खुश

faridabad-etmadpur-news-minister-krishan-pal-gurjar-development-work

फरीदाबाद, 29 जुलाई: मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री और फरीदाबाद के सांसद कृष्णपाल गुर्जर ने आज एतमादपुर में 75 लाख रूपए की विकास परियोजनाओं की शुरुआत की साथ ही क्षेत्रवासियों की बिजली-पानी से सम्बंधित शिकायतों को दूर करने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए.

मंत्री गुर्जर ने 60 लाख रुपए की लागत से स्प्रिंग फील्ड कॉलोनी से एत्मादपुर के लिए लोहे की पानी की पाइप लाइन डालने तथा 15 लाख रुपए की लागत से एक चौपाल निर्माण का शिलान्यास किया। उन्होने कहा कि यह कार्य दीपावली से पहले पूरे कर दिए जाएंगे।

इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री गुर्जर ने कहा कि शहर में विकास के कार्यों में कोई कमी नहीं रहने दी जा रही है, जब से देश में प्रधानमंत्री व प्रदेश में मनोहर लाल ने सत्ता संभाली है तब से पूरे देश व प्रदेश में सबका साथ सबका विकास के तहत विकास कार्य समान रूप से कराए जा रहे हैं.

मंत्री गुर्जर ने यह भी कहा कि देश में व प्रदेश में ईमानदार सरकार है जिन पर आज तक किसी भी मंत्री या विधायक पर कोई भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा है, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विकास कार्यों में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है, व सभी विधानसभा क्षेत्रों में समान रूप से विकास कार्य करा रहे हैं.

इस अवसर पर क्षेत्र के पार्षद अजय बैसला भी मौजूद थे, उन्होंने मंत्री गुर्जर का धयवाद करते हुए कहा कि जिस प्रकास से कृष्णपाल गुर्जर फरीदाबाद का विकास करा रहे हैं, वैसा इतिहास में फरीदाबाद के किसी सांसद ने नहीं कराया होगा. इस मौके पर क्षेत्र के लोग भी खुश दिखाई दिये.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Tigaon News

Post A Comment:

0 comments: