Followers

सेक्टर-10 हथौड़ा कांड के खिलाफ DLF CIA ने शुरू किया एक्शन, नवादा गाँव से एक आरोपी गिरफ्तार

Faridabad Sector 10 market attack case. one accused manoj arrested from nawada village by faridabad police dlf crime branch incharge naveen parashar team
faridabad-dlf-cia-arrested-one-accused-navada-village-sector-10-violence

फरीदाबाद: कुछ दिनों पहले सेक्टर-10/7 की मार्किट में कुछ युवाओं को हथौड़ा मार मार कर घायल करने वाले आरोपियों के खिलाफ DLF क्राइम ब्रांच ने एक्शन शुरू कर दिया है. हथौड़ा कांड के एक आरोपी मनोज पुत्र सुरेश को कल अवैध पिस्टल के साथ दबोच लिया गया.

पूछताछ में मनोज ने मारपीट में शामिल होने की बात को कबूल लिया है, आरोपी को अवैध कट्टा रखने के जुर्म मे गिरफ्तार कर लिया है। 

क्राइम ब्रांच डीएलएफ के प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन पाराशर ने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तार करने के लिए मनोज को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। उन्होंने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी।

आपको याद होगा कि कुछ दिनों पहले सेक्टर 10 मार्किट का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें नवादा गाँव के कुछ बदमाश मच्छगर गाँव के चार युवाओं को हथौड़े, लाठी, डंडे और सरिया से पिटाई कर रहे थे. चारों घायल युवकों को QRG हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए हाथ पाँव मारने शुरू कर दिए हैं. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया गया है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: