Followers

क्राइम ब्रांच बॉर्डर प्रभारी संदीप चहल की टीम ने बड़े मोटरसाइकिल चोर को दबोचा

faridabad-crime-branch-border-team-arrested-motercycle-chor-arjun

फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच बॉर्डर के प्रभारी संदीप चहल की टीम ने एक बड़े मोटरसाइकिल चोर को दबोचकर उसके पास से चोरी की तीन मोटरसाइकिलें भी बरामद की हैं.

पकड़ा गया आरोपी अर्जुन पुत्र अमर सिंह मूलरूप से यूपी (गांव जवां नजदीक कासिमपुर पावर हाउस थाना जवां जिला अलीगढ़) का निवासी है तो फरीदाबाद गांव खेड़ी कलां में कलुआ के मकान में रहता है.

पकडे गए आरोपी अर्जुन के खिलाफ फरीदाबाद एवं दिल्ली में चार मामले दर्ज हैं. जिसका ब्यौरा निम्नलिखित है-

1.Fir no 643 dt 25-07-18 u/s 379,411ipc p.s Sarai khwaja faridabad
2.fir no 011558 dt18-04-17 u/s 379ipc p.s  नेब सराय दिल्ली
3.fir no 016363 dr 15-05-18 u/s 379 IPC Crime Branch Delhi
4.f it no 018603 dt 25-06-16 u/s 379ipc Crime Branch Delhi

बरामदगी:
1 मोटरसाइकिल स्पलेंडर प्रो मुकदमा हजा (102 crpc 2 mc) में  रेड हैंडेड पकड़ी गई है.
1 मोटरसाइकिल स्प्लेंडर
1 मोटरसाइकिल  बजाज डिस्कोवर

पुलिस कार्यवाही की जानकारी

उपरोक्त आरोपी अर्जुन को मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 25 -7-18 को रेड हैडिंग मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्रो सहित गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के बाद पाया गया है कि उपरोक्त मोटरसाइकिल थाना नेब सराय दिल्ली से चोरीशुदा है जिसका मुकदमा नंबर 011558  dt 18-04-17 धारा 379 आईपीसी PS नेब सराय न्यू दिल्ली में दर्ज रजिस्टर है.

इसके अलावा आरोपी के कब्जे से दो अन्य मोटरसाइकिल  बरामद हुई है जो दिल्ली से चोरीशुदा है, पहली मोटरसाइकिल स्प्लेंडर का  मुकदमा नंबर 016363 दिनांक 15-05-18 u/s 379 ipc क्राइम ब्रांच दिल्ली वह दूसरी मोटरसाइकिल Bajaj Discover का मुकदमा नंबर  018603 दिनांक 25-06-2016 धारा 379 आईपीसी क्राइम ब्रांच दिल्ली में दर्ज रजिस्टर है, जिनको कब्जा पुलिस में लिया गया है.

आरोपी को कल अदालत में पेश किया जाएगा उपरोक्त मोटरसाइकिलों के संबंध में संबंधित पुलिस थानों को सूचना दे दी गई है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: