फरीदाबाद: फरीदाबाद क्राइम ब्रांच बॉर्डर प्रभारी संदीप चहल की टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. तीनों चोरों का विवरण नीचे दिया गया है.
तीनों चोरों का विवरण
1. अमित कुमार उर्फ अंकित पुत्र अर्जुन सिंह निवासी बी 192 गली नंबर 2 जैतपुर पार्ट 2 दिल्ली
2. संदीप उर्फ लाखा पुत्र ज्ञानचंद निवासी गांव भाकरी थाना सारन जिला फरीदाबाद
3. हरीश पुत्र रामकुमार निवासी गांव भाकरी थाना सारन जिला फरीदाबाद
सुलझाई गई वारदातों का विवरण
1. Fir no 166 dt 21-02-18 u/s 457,380 ipc p.s सराय ख्वाजा फरीदाबाद
2. Fir no 275 dt 10-04-18 u/s 457,380 ipc p.s सारन फरीदाबाद
बरामदगी (मुकदमा नंबर - 166)
एक लैपटॉप ACER कंपनी का
एक मोबाइल फोन सैमसंग कंपनी का
बरामदगी (मुकदमा नंबर - 275 )
एक इन्वर्टर
एक बैटरी
एक LCD
एक मोबाइल फोन
क्राइम ब्रांच बॉर्डर से मिली जानकारी के मुताबिक़ - तीनों आरोपी शातिर किस्म के चोर हैं जो रात के समय घरों में से चोरी करते हैं, ये नशे के आदी हैं जिसकी पूर्ति करने के लिए ये घरों में से कीमती सामान चोरी करते हैं.
जानकारी के अनुसार आरोपी अमित कुमार उर्फ अंकित को दिनांक 19-7-18 को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर एक लैपटॉप और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है, आरोपी संदीप, हरीश से एक इन्वर्टर एक बैटरी एक LCD एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है जिनको आज पेश अदालत किया जाएगा.
Post A Comment:
0 comments: