Followers

आगरा नहर में रोजाना तैर रही हैं लाशें, आज भी मची सनसनी

faridabad-agra-nahar-dead-body-seen-at-khedi-pul-photo-and-news

फरीदाबाद: जिले के बीचो बीच बहने वाली आगरा नहर में रोजाना कोई ना कोई लाश तैर रही है जिसे देखकर लोगों में सनसनी फ़ैल जाती है. हर किसी के मन में यही सवाल उठते हैं कि आखिर ये कौन होगा, कैसे मरा होगा, खुद मरा या मारा गया, अगर मारा गया तो किसने और क्यों मारा.

आज भी आगरा नहर में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश तैरती हुई दिखी है. फरीदाबाद पुलिस के पास ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है कि ऐसे लाशों को तुरंत निकाला जाय. जब ये लाशें किनारे लगती हैं तभी इनकी पहचान हो पाती है.

आज तैरने वाली लाश को कई स्थानों पर देखा गया. जिस पुल के नीचे से लाश जाती दिखी वहीँ पर भीड़ जमा हो गयी. लोग लाश की फोटो और वीडियो बनाने लगे लेकिन लाश किसकी है इसका पता नहीं चल पाया. फरीदाबाद पुलिस को ऐसी व्यवस्था करनी होती ताकि लाशों को तुरंत निकाला जा सके, साथ ही इस बात का भी पता लगाना होता कि आखिर वे कौन लोग हैं तो लोगों को मार मार कर नहर में लाशें फेंक रहे हैं.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: