Followers

तेजी से बढ़ रहा है यमुना नदी का जलस्तर, हर विपदा से निपटने के लिए फरीदाबाद प्रशासन तैयार

faridabad-administration-ready-for-relief-yamuna-nadi-water-level-increased

फरीदाबाद, 31 जुलाई: हथिनी-कुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है, फरीदाबाद में भी यमुना नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है जिसे देखते हुए फरीदाबाद प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार हो गया है, बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और जनता को यमुना की तरह जाने से मना किया गया है.

जानकारी के अनुसार हथनी कुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद दिल्ली के साथ-साथ फरीदाबाद जिले में भी यमुना का जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा है. जिससे आस-पास के लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी हो गयी है. 

बल्लभगढ़ के एसडीएम राजेश कुमार ने फरीदाबाद के साहुपुरा खादर के गाँव के मौजिज लोगों तथा सरपंचों के साथ आपात बैठक की और उन्हें आने वाली परिस्थिति से निपटने के बारे में जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि आप लोग पानी के बढ़ने का इंतजार न करे पहले ही बाढ़ संभावित गाँवों को खाली करा दें ताकि किसी भी प्रकार के जान माल का नुकसान न उठाना पड़े.

एसडीएम राजेश कुमार ने गाँवो के लोगों और सरपंचों को बचाव के लिए किस्ती, लाइफ जैकेट और ट्यूबे बाटी और यमुना किनारे आने वाले लत्तीपुर गाँव को जल्द से जल्द खाली करने के आदेश दिए.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: