फरीदाबाद, 1 जुलाई: फरीदाबाद के वरिष्ठ उपमहापौर देवेंदर चौधरी ने आज मिस्टर नार्थ इंडिया-2018 व मिस्टर दिल्ली अमित भाटी द्वारा भोपानी मोड़, जसाना रोड़ पर बनाए गए टीम-एच फिटनैस जिम का उदघाटन किया.
इस मौके पर चौधरी ने कहा - समाज में जैसे जैसे स्वास्थय को लेकर जागरूकता बढ़ रही है, जिम के प्रति उनका रूझान भी तेजी से बढ़ रहा है, इसलिए युवाओं को चाहिए कि वो खान पान के साथ साथ कसरत पर भी विशेष ध्यान दें.
जिम का उद्घाटन करने के बाद देवेंदर चौधरी ने जिम का अवलोकन किया और वहां रखी एक एक आधुनिक मशीन के बारे में जानकारी हासिल की। उन्होनें वहां रखी साईकिल भी कुछ देर चलाई और चलाने के बाद अमित भाटी को ऐसा बेहतरीन आधुनिक जिम खोलने के लिएशुभकामनाएं दी. देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि यह जिम जल्दी ही बहुत ज्यादा ख्याति प्राप्त करेगा और युवाओं में इसकी सदस्यता लेने के लिए होड़ मचेगी.
इस अवसर पर पंचायत समिति के चेयरमैन भारत भड़ाना, जिला परिषद के चेयररमैन विनोद चौधरी, भाजपा जिला महामंत्री सोहनपाल छोकर, मुकेश तोमर, वरिष्ठ भाजपा नेता सतपाल भाटी, अनिल नागर, रवि भड़ाना, सुधीर नागर, अमित भाटी, बिजेन्द्र शर्मा एडवोकेट, वार्ड-25 के समाजसेवी रवि भड़ाना, शेर सिंह सरपंच, धीर सिंह भाटी, हरपाल भाटी, अनिल नागर, रवि भड़ाना, मेहरचन्द पूर्व सरपंच, मनोज भाटी व दिलीप भाटी सहित कई लोग उपस्थित थे.
Post A Comment:
0 comments: