फरीदाबाद: शहर के टॉप वकील और जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एलएन पाराशर अब जंतर मंतर पर प्रदर्शन करके फरीदाबाद कोर्ट में हो रहे भ्रष्टाचार को दुनिया के सामने लाएंगे. वह 27 जुलाई को जंतर मंतर पर प्रदर्शन करेंगे जिसके लिए उन्होंने दिल्ली पुलिस को सूचना भी दे दी है.
वकील एलएन पाराशर ने बताया कि जंतर मंतर पर प्रदर्शन करके वह भ्रष्टाचार के कुछ सबूत मीडिया को दिखाएंगे साथ ही राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश से ज्ञापन के जरिये फरीदाबाद कोर्ट के भ्रष्ट अधिकारीयों को बर्खास्त करने की मांग करेंगे.
वकील पाराशर ने कहा कि फरीदाबाद में गरीबों को न्याय नहीं मिलता, अमीर लोग दल्ले वकीलों के जरिये अधिकारियों से साठ गाँठ करके न्याय पा लेते हैं लेकिन गरीब लोगों को जेल भेज दिया जाता है.
उन्होंने यह भी कहा कि कुछ अधिकारियों के घर पर फोर्थ क्लास के कर्मचारी भी काम कर रहे हैं जो सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन है, जब अधकारी ही सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन कर रहे हैं तो ये गरीबों के साथ न्याय कैसे कर सकते हैं.
वकील पाराशर ने फ्रेशर वकीलों का पक्ष रखते हुए कहा कि उन्हें कुछ वर्ष तक सरकारी की तरफ से 10-10 हजार रुपये की मदद मिलनी चाहिए साथ ही अधिकारियों द्वारा उन्हें हतोत्साहित करना बंद होना चाहिए.
Post A Comment:
0 comments: