फरीदाबाद: थाईलैंड में फरीदाबाद के मुक्केबाजों ने जलवा दिखाया है. कोच रोशन टीम के शहर के तीन मुक्केबाज बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए थाईलैंड गए हैं.
आज तीनों मुक्केबाजों - सुन्नी चौहान, उर्वशी और फ़तेह सिंह का पहला मुकाबला था.
54 किलोग्राम भार में उर्वशी की 6 राउंड की फाइट थी जिसे उन्होंने 4 राउंड में क्नॉकआउट से विन किया. 8 जुलाई को उर्वशी फाइनल राउंड में 8 राउंड की फाइट करेंगी.
63 किलोग्राम भार वर्ग में सन्नी चौहान भी फाइनल राउंड में पहुंचे गए हैं जबकि 57 किलोग्राम भार वर्ग में 8 जुलाई को 6 राउंड की फाइट करेंगे.
Post A Comment:
0 comments: