फरीदाबाद, 28 जून: फरीदाबाद के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन सिंगला ने भाजपा विधायक और उद्योग मंत्री विपुल गोयल पर बड़ा हमला बोला है.
लखन सिंगला ने कहा भाजपा की सरकार ने युवाओं को रोजगार देने के नाम पर छल किया और अभी भी युवाओं को छला जा रहा है.
लखन सिंगला ने कहा कि उद्योग मंत्री एवं स्थानीय विधायक विपुल गोयल भी पीएम नरेंद्र मोदी की तरह जुमले फेंकने में माहिर हैं और अपने इस हुनर की वजह से युवाओं के साथ छल कर रहे हैं. मंत्री ने यहां दो दिन के रोजगार मेले के नाम पर हजारों युवाओं को सपना दिखाकर बुला तो लिया लेकिन यहां उनके साथ बहुत बदसलूकी हुई है. जिससे युवाओं में बहुत रोष है. पहले पीएम और फिर सीएम के बाद मंत्री भी लोगों के साथ छल करने लगे हैं.
लखन सिंगला ने कहा कि उद्योग मंत्री एवं स्थानीय विधायक विपुल गोयल भी पीएम नरेंद्र मोदी की तरह जुमले फेंकने में माहिर हैं और अपने इस हुनर की वजह से युवाओं के साथ छल कर रहे हैं. मंत्री ने यहां दो दिन के रोजगार मेले के नाम पर हजारों युवाओं को सपना दिखाकर बुला तो लिया लेकिन यहां उनके साथ बहुत बदसलूकी हुई है. जिससे युवाओं में बहुत रोष है. पहले पीएम और फिर सीएम के बाद मंत्री भी लोगों के साथ छल करने लगे हैं.
सिंगला ने कहा मंत्री विपुल गोयल ने खूब शोर शराबा करके मानव रचना कैंपस में युवाओं के लिए रोजगार मेला की घोषणा की, बताया कि सौ से ज्यादा कंपनियां मेला में लोगों को रोजगार देने के लिए पहुंचेंगी. लेकिन यहां पर युवा, विकलांग यूं ही भटकते रहे. उनकी सुनने वाला कोई नहीं था। युवाओं का कहना था कि उन्हें एक से दूसरे डेस्क पर भेजा जा रहा है लेकिन कई जगहों पर तो लोग ही नहीं हैं। उन्हें रोजगार नहीं मिल सका इसलिए परेशान होकर वापिस जा रहे हैं.
लखन कुमार सिंगला ने बताया कि युवाओं के साथ धोखा करने वाली भाजपा सरकार और स्थानीय विधायक विपुल गोयल से आने वाले चुनाव में जनता बदला लेने के लिए तैयार बैठी है. अब इस देश में झूठ और जुमला ज्यादा दिन टिकने वाले नहीं हैं.
Post A Comment:
0 comments: