![]() |
फरीदाबाद, 29 जून: फरीदाबाद स्पेशल सैल सेक्टर- 85 प्रभारी इंस्पेक्टर राजेंदर सिंह व उनकी टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए कट्टे की नोक पर ताबडतोड स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है।
पकडे गए आरोपी का विवरण
1. नरेन्द्र उर्फ नीरज ठाकुर पुत्र सुरेश निवासी गांव राल थाना वृन्दावन जिला मथूरा यू0पी0।
स्पेशल सैल सेक्टर 85 ने बताया कि विशेष सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर आरोपी का एक साथी जयवीर उर्फ कालु को दिनांक 24.05.18 को गिरफ्तार कर लिया था तथा दूसरे आरोपी नेरन्द्र उर्फ नीरज ठाकुर जो कि फरार चल रहा था अब उसको भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि अपाचे बाईक शहर बल्लबगढ से चोरी कर रखी थी तथा करीब 11 स्नैचिंग की वारदातो अंजाम देना कबूल किया है.
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी नीरज ठाकुर का 5 दिन पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है उससे और भी वारदात सुलझने की संभावना है। आरोपी नीरज ठाकुर से एक देशी कटटा व 5 जिन्दा कारतूस, क्रेटा कार लूटी हुई, वारदात में प्रयोग मोटरसाईकल अपाचे चोरी शुदा बरामद की है।
आरोपी नरेन्द्र उर्फ नीरज ठाकुर का पूर्व कुछ बड़े अपराधिक विवरण.
1. पशु व्यापारी से 40 लाख रूपये लूट भरतपुर रोड आगरा.
2. 80 किलो चांदी लूट थाना ऐतमादपुर जिला मथुरा यू0पी0
3. 60 हजार रूपये की लूट थाना वरसाना यू0पी0.
पुलिस टीम - एस.आई शेर सिंह, एस.आई राजेन्द्र, ए.एस.आई सुरेन्द्र सिंह, कृष्ण कुमार, एच.सी राकेश कुमार, कुलदीप सिंह, सुरेन्द्र, जगदीप और सोनू
Post A Comment:
0 comments: