Followers

हरियाणा पुलिस ने खतरनाक बदमाशों की बनायी लिस्ट, जल्द शुरू किया जाएगा काउंट-डाउन

haryana-police-make-list-of-haryana-most-wanted-criminals-bs-sandhu

फरीदाबाद: फरीदाबाद और हरियाणा के बदमाशों के लिए बुरी खबर है, हरियाणा पुलिस ने मोस्ट वांटेड बदमाशों की हिट लिस्ट तैयार कर ली है, जल्द ही इनका काउंट-डाउन शुरू हो जाएगा और इसके लिए स्पेशल टास्क फ़ोर्स भी तैयार हो चुकी है. लोकसभा और विधानसभा चुनावों से पहले बदमाशों को उनकी जगह पर भेज दिया जाएगा.

हरियाणा पुलिस की मोस्टवांटेड लिस्ट में 20 गैंगस्टर हैं जबकि पूरे प्रदेश में अलग-अलग गिरोह से लगभग 400 अपराधियों पर भी प्रदेश पुलिस की पैनी निगाहें हैं। एस.टी.एफ. द्वारा बनाई विशेष लिस्ट में 6 बदमाश ऐसे हैं जिन पर एक लाख से अधिक का इनाम घोषित है। जल्द ही हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एस.टी.एफ.) द्वारा मिशन क्लीन शुरू कर ऐसे बदमाशों को उनके अंजाम तक पहुंचाया जाएगा। ये बात पुलिस महानिदेशक बी.एस. संधू ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान व्यक्त किए।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए सरकार ने इसी वर्ष जनवरी माह में एस.टी.एफ. का गठन किया था। पिछले 6 माह के दौरान एस.टी.एफ. द्वारा जहां गैंगस्टर बलराज भाटी को नोएडा एनकाऊंटर में मार गिराया गया है वहीं, क्रांति गैंग के मुखिया राजेश भारती व संजीत बिंद्रो भी पुलिस ने ढेर कर दिए हैं। इसके अलावा अलग-अलग गैंग से जुड़े 7 शूटरों को काबू किया है। 2 लाख के इनामी बदमाश संपत नेहरा को एस.टी.एफ. ने काबू किया है। वहीं, अब गुरुग्राम का कौशल तथा मित्ताथल का विनोद गैंग पुलिस के निशाने पर है।

बढ़ती गौ तस्करी के सवाल में पुलिस महानिदेशक बी.एस. संधू ने कहा कि गौ तस्करी रोकने के लिए आई.जी. श्रीकांत जाधव की निगरानी में एक कमेटी का गठन किया है, जो इस संबंध में इसकी रोकथाम के लिए ठोस नीति तैयार करेगी। उन्होंने बताया कि जल्द ही पुलिस बल की कमी को दूर करने के लिए नई भर्तियां भी की जाएंगी। इससे पहले पुलिस महानिदेशक ने स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में सड़क सुरक्षा तथा विभिन्न मामलों को लेकर पुलिस अधिकारियों की एक बैठक को भी सम्बोधित किया। मौके पर सी.टी.एम. संजय कुमार, डी.डी.पी.ओ. रूपेंद्र मलिक भी उपस्थित थे। बताने योग्य है कि सरकार द्वारा मडलौडा विकास खंड के विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए पुलिस महानिदेशक बी.एस. संधू को मडलौडा का नोडल अधिकारी नियुक्त किया हुआ है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: