फरीदाबाद, 28 जून: सूरजकुंड क्षेत्र की एक झील में आज दो लोगों की डूबने से मौत हो गयी. दोनों जीजा साले बताये जा रहे हैं. हादसे के वक्त दोनों लोग अपने साथियों के साथ झील में नहा रहे थे. यह झील गुरुकुल के समीप है जिसे डल झील कहा जाता है.
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल में भिजवा दिया. इस मामले की जांच ग्रीन फील्ड कॉलोनी की पुलिस पुलिस कर रही हैं.
चौकी इंचार्ज राजेश बागड़ी ने बताया कि झील में डूबने वाले जीजा-साले हैं, जीजा का नाम बिलास निवासी दिल्ली व साला रासिद जोकि वहीँ का रहने वाला हैं. दोनों की उम्र 25 -26 साल हैं.
Post A Comment:
0 comments: