पलवल, 27 जून: पलवल और मथुरा के बीच इस समय कई अवैध बसें चल रही है. लेकिन शाशन और प्रशाशन को इससे कोई लेना देना नहीं है.
जानकारी के अनुसार जो अवैध बसें इस समय चल रही है वो बिल्कुल सरकारी बसें जैसी लगती हैं. बताया जा रहा है कि ये सब लोकल प्रशाशन और आरटीओ की मिलीभगत से हो रहा है.
इन अवैध बसों के चलने से सरकार को लगभग हर महीने करोंड़ों रूपये का नुक्सान उठाना पड़ रहा है. ये बसें गोवर्धन चौराहे से पलवल और फरीदाबाद तक हैं. लेकिन न इन बसों के न चालान काटे जाते हैं और न ही कोई चेकिंग होती है इन बसों की.
Post A Comment:
0 comments: