Followers

MCF वालों का स्वच्छता अभियान, सेक्टर-3 में गंदे नाले से कीचड़ निकलकर सड़क पर फैला दी गन्दगी

faridabad-sector-3-news-mcf-spread-dirty-kichad-on-road-from-nala

फरीदाबाद: भारत सरकार पूरे देश में स्वच्छता अभियान चला रही है लेकिन फरीदाबाद नगर निगम गन्दगी फैला रहा है. सेक्टर 3 में MCF ने गंदे नाले से कीचड और गन्दगी निकालने के लिए सफाई वाली मशीन लगा रखी थी लेकिन गन्दगी को उठाकर कहीं और फेंकने के बजाय रोड पर ही चारों तरफ बिखेर दिया गया जिसकी वजह से लोगों का रोड पर चलना मुश्किल हो गया.

यह नजारा फरीदाबाद सेक्टर 3, पुलिस चौकी वाली रोड का है जहाँ पर  26 जून 2018 को दोपहर 2 बजे MCF ने गन्दे नाले की सफाई करने वाली मशीन को काम पर लगाया था. सफाई करने के बाद  उस जगह का हाल पहले से भी बुरा कर दिया ओर सारा कचरा निकाल कर रोड पर फेंक दिया, जिसकी वजह से रोड पर चलने वालो की परेशानी बढ़ गई.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: