Followers

SGM नगर थाने के SI बली मोहम्मद को रिश्वत लेते हुए विजिलेंस टीम ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार

vigilance-team-arrested-sgm-nagar-police-station-si-bali-mohammed-red-hand

फरीदाबाद, 27 जून: केन्द्रीय राज्य सतर्कता ब्यूरो बिजिलेंस टीम ने आज शहर के एसजीएम नगर थाने में तैनात एक सब इंस्पेक्टर बली मोहम्मद को रिश्वत लेने के आरोप में रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है. 

जानकारी के अनुसार रिश्वतखोर सब इंस्पेक्टर बली मुहम्मद किसी एक मामले में में समझौता कराने के की एवज में एक आदमी से लगभग 3000 रूपये रिश्वत मांग रहा था. 

इंस्पेक्टर बली मुहम्मद की ये हरकत देखकर पीड़ित ने बिजिलेंस टीम को शिकायत कर दी. शिकायत को गंभीरता से लेते हुए बिजिलेंस टीम ने रिश्वतखोर इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: