Followers

नौकरी दिलाने के बहाने दिल्ली की युवती के साथ फरीदाबाद के युवक ने अपने ऑफिस में किया दुष्कर्म

faridabad-rape-news-3-6-2018

फरीदाबाद, 4 जून: फरीदाबाद में रेप की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. जानकारी के अनुसार दिल्ली से आई एक युवती को नौकरी दिलाने के बहाने सेक्टर-3 निवासी एक युवक ने अपने कार्यालय में युवती को  नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. 

युवती जब होश में आई तो उसने अपने परिजनों की मदद से पुलिस में शिकायत दी पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पीडिता ने बताया कि होश में आने पर उसने विरोध किया तो युवक ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया.

दिल्ली निवासी 21 वर्षीया युवती ने अपनी शिकायत में कहा है कि पिछले कुछ समय से वह नौकरी की तलाश कर रही है. नौकरी के सिलसिले में बृहस्पतिवार को वह फरीदाबाद सेक्टर-12 स्थित मॉल में आई थी। जहां उसकी मुलाकात एक युवक से हुई। आरोप है कि युवक ने युवती को नौकरी का झांसा दिया और उसे अपनी कार में बैठाकर सेक्टर-3 में अपने कार्यालय में कोल्ड ड्रिंक पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: