Followers

हाईकोर्ट के न्यायाधीशों को कल काले झंडे दिखाएंगे पूर्व प्रधान एलएन पाराशर, मच सकता है बवाल

adocate-ln-parashar-ready-for-black-flag-to-chief-justice-tomorrow-news

फरीदाबाद: कल शहर में बड़ा बवाल मच सकता है क्योंकि जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान वकील एलएन पाराशर कल इंस्पेक्शन के लिए आये वाले पंजाब और हरियाणा के एक्टिंग चीफ जस्टिस को काले झंडे दिखा सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो हडकंप मच सकता है क्योंकि न्यायाधीशों को काले झंडे दिखाने के बारे में लोग सोचने से भी डरते हैं लेकिन वकील एलएन पाराशर ऐसा करने के लिए तैयार हो चुके हैं.

वकील एलएन पाराशर का बार एसोसिएशन के वर्तमान प्रधान बॉबी रावत ने भी समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि वकील पाराशर अपनी शिकायत दे सकते हैं, ना तो उन्हें कोई शिकायत देने से रोकेगा और ना ही काले झंडे दिखाने से रोकेगा. वह हमारे बड़े भाई हैं उन्हें कोई नहीं रोकेगा.

वकील एलएन पाराशर का कहना है कि मैं फरीदाबाद कोर्ट से भ्रष्टाचार ख़त्म करना चाहता हूँ, यहाँ के कुछ भ्रष्ट जजों की वजह से पूरा जिला बदनाम हो रहा है, पूरे हरियाणा में फरीदाबाद कोर्ट में सबसे अधिक भ्रष्टाचार है, मैं इस भ्रष्टाचार के खिलाफ न्यायाधीश महोदय को शिकायत दूंगा और अगर मुझे रोका गया तो काले झंडे दिखाऊंगा. देखें VIDEO.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Lawyers

Post A Comment:

0 comments: