Followers

CIA-65 टीम वरुण ने अशोक लेलैंड ट्रक के 4 लुटेरों को गिरफ्तार कर बरामद किये 45 लाख का सामान

crime-branch-65-arrested-4-thief-against-ashok-lelyland-truck-loot-news

फरीदाबाद, 27 जून: फरीदाबाद क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 के प्रभारी इंस्पेक्टर वरुण दहिया एवं उनकी टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए चार चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. 

क्या है मामला 

जानकारी के अनुसार पकडे गए चारों चोरों ने सेक्टर-16 से Metro train spare part सहित अशोक लेलैंड ट्रक लूट लिए थे.

पकडे गए आरोपी का विवरण 
राहुल पुत्र शेरसिंह r/oआदर्श नगर, साथ मे 03 नाबालिग

क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 ने इन चारों चोरों को मात्र 3 दिन में गिरफ्तार करके लगभग 45 लाख रूपये का सामन बरामद किया है. 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: