फरीदाबाद, 27 जून: सूरजकुंड इलाके के लकड़पुर क्षेत्र में एक गॉरमेंट फैक्ट्री में छापा मारकर बिजली विभाग की टीम ने भारी मात्र में बिजली चोरी पकड़ी है.
बिजली चोरी कि बड़ी सूचना मिलने के बाद विजिलेंस और एमएंडपी की टीम मौके पर पहुंचकर बिजली कनेक्शन काटकर मीटर उतार लिया है. विभाग ने फैक्टरी पर 26 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है.
जानकारी के अनुसार लकडपुर में चल रही गॉरमेंट फैक्टरी में शादियों के लिए शूट व शेरवानी बनाई जाती है, जहां एलटी कनेक्शन पर भारी मात्रा में बिजली चोरी की जा रही है.
सूचना मिलने के बाद बिजली विभाग ने एक छापामार टीम बनाई. जिसमें मथुरा रोड एसडीओ सुरेंद्र मेहरा के अलावा विजिलेंस एसडीओ आशा रानी और एमएंडपी एसडीओ सतवीर को टीम में शामिल किया गया. इस मौके पर पुलिस भी मौजूद थी. टीम ने मौके पर पहुंचकर बिजली चोरी की जांच की जहां भारी पैमाने पर बिजली चोरी की पकड़ी गई. बिजली चोरी साबित होने पर विभाग ने कंपनी पर 26 लाख का जुरमाना लगाया है.
Post A Comment:
0 comments: