पलवल: जिले के गांव अतरचट्टा के सरपंच बिशम्बर ने 19 जून को अपने निवास स्थान पर फरीदाबाद के मानव रचना डेंटल कॉलेज के कुशल डॉक्टरों द्वारा मुंह व दांतो के चेकअप का कैंप लगाया, जिसमें गांव के बच्चो बड़े बूढ़े व महिलाओं ने अपने दांतों का चेकअप कराया।
सरपंच विशम्भर आये दिन इस तरह के कैम्प का आयोजन गांव में कराते रहते है। अभी पिछले दिनों उन्होंने आँखों के चेकअप कैम्प का आयोजन किया था। उनका कहना है कि आगे भविष्य में भी इस तरह के कैंपो का आयोजन होता रहेगा।
Post A Comment:
0 comments: