फरीदाबाद: फरीदाबाद के सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और NIT86 के विधायक नागेंद्र भड़ाना कल काफी खुश दिखे, खुश दिखें भी क्यों ना, आखिर जनता से किया इतना बड़ा वादा जो पूरा करने वाले हैं, जी हाँ, डबुआ-पाली रोड का काम कल शुरू हो गया.
इस अवसर पर विधायक नागेंद्र भड़ाना ने कहा - हमें जो वादा किया था वो पुरा करने जा रहे हैं. Nit 86 विधान सभा के वार्ड 9, व वार्ड 10 के अनर्गत आने वाली रोड बनने जा रही है, दोस्तों बरसो पुरानी माँग को पुरा किया जा रहा है, मेरे ग्रामीण इलाक़े को शहर से जोड़ने वाली मुख्य सड़क पाली गाँव से डबुआ गाँव तक रोड पर सिवर लाइन, पानी की लाइन, आर.एम.सी. 4 लेन सड़क और बीच में डिवाइडर पोल और एल.ई.डी. लाइट के कार्य का शुभारम्भ केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और मैंने संयुक्त रूप से किया. इस सड़क का काम तीन हिस्सों में किया जायेगा -
1. पहले हिस्से में सिवर लाइन और पानी कि लाइन डाली जायेगी.
2. दूसरे हिस्से में आर॰एम॰सी॰ 4 लेन सड़क और बीच में डिवाइडर.
3. बिजली के खम्भे और एल॰ई॰डी॰ लाइट लगायीं जायेगी.
विधायक नागेंद्र भड़ाना ने कहा कि - इस रोड के बनने से सोहना तक के लोगों को फ़ायदा होगा. यह रोड 7 करोड़ कि लागत से बनाइ जायेगी। मेरे से पहलें जो मंत्री थे उन्होंने इस तरफ़ कभी ध्यान ही नही दिया. यह सभी कार्य माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के आशीर्वाद रूपी फ़ंड से व माननीय केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर व केबिनेट मंत्री विपुल गोयल के सहयोग से ओर आप सभी के प्यार से हो रहे है.
इस अवसर पर योग गुरु ओम प्रकाश महाराज, नगर निगम मेयर सुमन बाला, ज़िला ब्लाक समिति चेरयमेन भारत भड़ाना, डबुआ भाजपा मंडल परधान संजीव कुमार, पार्षद वार्ड न. 10, मनवीर भड़ाना, पार्षद महेन्द्र सरपंच, पूर्व पार्षद धर्मवीर खटाना, पार्षद सुरेंदर अग्रवाल, पार्षद बीर सिंह नैन, पूर्व पार्षद गजिन्दर पाल, डबुआ पाली रोड इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के प्रधान सरदार इंदरजीत सिंह, अनिल भाटिया, नन्दी भड़ाना, राजकुमार वोहरा, सरपंच सुंदर पाली, सरपंच पप्पू, सरपंच कर्मवीर, सरपंच सुबाश लोहिया, रगबर परधान , लच्छु भाई, आज़ाद भड़ाना, गिरराज़ पूर्व सरपंच , बलबीर भड़ाना, सुनदर मावी,बिजेनदर भड़ाना, राजपाल भड़ाना, अजय अत्री, मुकेश त्यागी, CM भड़ाना, दयानंद भड़ाना,सब्बीर, जगत भड़ाना, महिंदर ठेकदाँर, वीरेदर राठौर, ओम प्रकाश मेम्बर, भोपाल खटाना, हनुमान जाँगड , जतन मेम्बर, पूर्व चेरयमैन धर्मवीर भड़ाना, पारसनाथ, विरेंद्र डागर, XEN अरविंद शेखावत, एसडीओ अशोक रावत, sdo करतार दलाल सहित गणमान्य लोग मोजूद थे.
Post A Comment:
0 comments: