Followers

फरीदाबाद को मंहगे पड़े सपना चौधरी के ठुमके, दोनो पार्टनर टिकट घोटाले की शिकायत लेकर पहुंचे थाने

sapna-choudahry-21-april-show-both-partner-accused-ticket-scam

फरीदाबाद: 21 अप्रैल को फरीदाबाद में हरियाणा की हॉट केक सपना चौधरी का डांस प्रोग्राम था लेकिन फरीदाबाद को सपना चौधरी के ठुमके बहुत मंहगे पड़े हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि प्रोग्राम का आयोजन करने वाले दोनों पार्टनर के दूसरे पर टिकट घोटाले का आरोप लगाकर थाने पहुंच गए हैं.  शो के पार्टनर कपिल और विकास मेहरा ने एनआईटी थाने में एक दूसरे के खिलाफ लिखित शिकायत दी है, कपिल को थाने बुलाकर पूंछतांछ भी की जा चुकी है आज भी उन्हें थाने बुलाया गया था। अब उन्होंने विकास मेहरा के खिलाफ एसीपी एनआईटी को लिखित शिकायत दी है और उन पर बहुत बड़ा आरोप लगाया था। शिकायत में क्या लिखा है पढ़ें।

सेवा मे,
पुलिस उपायुक्त महोदय
जिला फरीदाबाद
हरियाणा
श्रीमान जी

निवेदन है कि मैं प्रार्थी कपील देव S/O Late Sh. भीमसेन निवासी 2/M 20BP N.I.T Faridabad का रेहने वाला हूँ। श्रीमान जी सविनय निवेदन यह है। की दिनांक 03/04/18 को अरबन इवेंट कम्पनी का मालिक विकास मेहरा हमारे पास आये और 21/04/18 को एक लाईव शो सपना चौधरी की चर्चा की जिसमें अरबन इवेंट कम्पनी जिसके मालिक विकास मेहरा है। उन्होंने हमसे मात्र 4 लाख रुपये इस इवेंट मे लगाने के लिए कहा और 2 लाख कमाने का लालच दिया और कहा कि मैं कपिल देव अपनी पूरी टीम के साथ इसका साथ दूँ। श्रीमान जी सविनय निवेदन यह है यह इस प्रकार के प्रोग्राम करता रहता इसलिए हमने पैसा लगाने के लिए दे दिया इसके खाते में। Production का और सरकारी NOC लाने से लेकर स्टार को बुलाना विकास मेहरा का काम था। जबकि मार्केटिंग करना हमारा काम था। जिस में टिकटों का कार्यभार हमने संभाला था मगर विकास मेहरा ने कहा कि ETO प्रदीप यादव जी से इन सभी टिकटों को वेरीफाई करवाना पड़ेगा और प्रेस कॉन्फ्रेंस के लास्ट में होटल डिलाईट में उसने हमसे टिकटे ले ली और नई छपी हुई टिकटें भी हमारे ऑफिस आ कर ले गया इसके साथ मोहित नामक व्यक्ति था जो हमारे ऑफिस के कैमरे में भी कैद हो गया होगा श्रीमान जी उसके बाद से बहाने बनाता रहा और इसने हमें टिकटें नहीं दी और हमारे ऊपर पैसे का दबाव बनाने लगा

1. ₹200000 का एक NEFT हमने इस के खाते में करवाया
2. ₹50000 का एक NEFT हमने इस के खाते में और करवाया

3. हमने इस से ₹200000 तक का खर्चा  फरीदाबाद में होर्डिंग प्रिंट मीडिया सोशल मीडिया ऑनलाइन कैंपेनिंग टिकटों की छपाई और 3 गाड़ियां जिसमें एक वैगनआर , एक सेंट्रो और एक Tata की गाड़ी और आज 10 आदमियों की टीम हमने 21 दिन इस काम में लगाई.

4. श्रीमान जी विकास मेहरा ने मुझे सरेआम धोखा दिया है उसने ETO से साइन करवाने के बहाने सारी टिकटें अपने पास रख ली। और लाख कोशिशों के बाद उसने टिकटें नहीं दी मेरी टीम नाराज भी हुई मगर फिर भी लास्ट तक मैं इसके साथ खड़ा रहा और दिनांक 21/04/18 तक का मेरे पास सबूत है

5. 21/04/18 को इसने अपने काउंटर लगाकर टिकटे बेची और अपने लड़के काउंटरों पर बिठाएं और हमारे ₹400000 लेकर लौटा नहीं रहा

6. इस प्रकार सारा पैसा लेकर जो उसने मुझसे मुनाफे का वादा किया था मुकर गया और मुझे धमकाने लगा और किभी किसी तरह किभी किसी तरह मानसिक हरासमेंट देने लगा और अब पुलिस में झूठी कंप्लेंट करके हम से ही उल्टा पैसे की डिमांड कर रहा है

7. एक चेक मैंने सिक्योरिटी के लिए इसको ₹200000 का दे रखा था जो कि इसने अकाउंट में डाल दिया और वो हमने अपने बैंक से उसे स्टॉप करवा दिया।

8. श्रीमान जी यह जो विकास मेहरा है यह एक प्रोफेषनल ठग है। जिसकी न्यूज कापी संग्लन है। ( नोट इस खबर में विकास एक मामले में फंसे थे और ये मामला कहीं और ठगी का था )

विकास मेहरा के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाये ताकि भविश्य में यह किसी के साथ ऐसा न कर सके।

इस मामले में आगे क्या होता है समय ही बताएगा लेकिन कुछ न कुछ गड़बड़झाला जरूर है। दुसरे पक्ष का कहना है कि बताया गया था कि सपना चौधरी दो घंटे स्टेज पर डांस करेंगी लेकिन आधे घंटे में चलीं गईं और उनके शो की कीमत मीडिया से कुछ और हमसे कुछ और और लिखित में कुछ और बताई जा रही है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Entertainment

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: