Followers

5763 करोड़ की लागत से बने KGP एक्सप्रेसवे का PM नरेंद्र मोदी 27 मई को करेंगें उद्घाटन

 pm-narendra-modi-will-inaugurate-kgp-express-way-27-may-news

पलवल, 25  मई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 मई 2018 को देश की प्रतिष्ठित सडक़ मार्ग परियोजना कुंडली-गाजियाबाद-पलवल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन समारोह उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के खेकड़ा उपमंडल के खेल स्टेडियम में आयोजित एक विशाल समारोह में किया जाएगा। 

जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर केजीपी हाईवे पर ही हैलीपैड बनाए गए हैं। यहां से प्रधानमंत्री किलोमीटर नंबर-5 पर बने टोल प्लाजा के नीचे बनाई गई डिजीटल आर्ट गैलरी का उद्घाटन करेंगे। यहां से वह सीधे उत्तर प्रदेश के खेकड़ा जाएंगे और वहां से विधिवत तौर पर केजीपी का उद्घाटन करेंगे। हाईवे के निर्माण के लिए 910 दिन का लक्ष्य रखा गया था लेकिन इसे मात्र 500 दिन में ही बनाकर तैयार कर दिया गया।

इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रोजेक्ट डायरेक्टर आशीष जैन ने बताया कि दो साल के रिकार्ड समय में यह केजीपी 5763 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार किया गया है। यह देश का पहला एक्सिस कंट्रोल हाईवे है और वाहन जितना सफर करेंगे उतना ही टोल देना होगा। उन्होंने बताया कि केजीपी का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है और 27 मई को इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद जनता को समर्पित करेंगे।

उन्होंने बताया कि इस हाईवे में प्रत्येक 500 मीटर पर दोनों तरफ रेन वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था की गई है। सौर ऊर्जा का प्रयोग किया गया है। देश की कला व संस्कृति को दर्शाते हुए इंडिया गेट, गेटवे आफ इंडिया, अशोका स्तंभ जैसे 36 स्मारकों की प्रतिकृति स्थापित की गई है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: