फरीदाबाद, 25 मई: फरीदाबाद शिक्षा सुधार समिति के उपाध्यक्ष अवतार सिंह ने फरीदाबाद में चल रहे गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को बंद कराने की मांग की है.
जानकारी के अनुसार शहर में शिक्षा क्षेत्र की गुणवत्ता को सुधारने के लिए शिक्षा सुधार समिति ने यह अभियान छेड़ दिया है. इसे लेकर समिति के पदाधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी से भी मुलाकात की.
समिति के उपाध्यक्ष अवतार सिंह ने बताया कि अवैध रूप से गैर मान्यता प्राप्त स्कूल बच्चों की शिक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। इन स्कूलों के पास किसी प्रकार की कोई सुविधा नहीं हैं. न ही शिक्षित अध्यापक हैं इन स्कूलों में सुरक्षा संबंधी या अन्य प्रकार के कोई मापदंड पूरे नहीं किए जाते। इसलिए इन स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों का भविष्य खतरे में हैं। बच्चों के भविष्य बचाने व शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए शिक्षा सुधार समिति के लीगल एडवाइजर श्याम सुंदर कौशिक ने हाईकोर्ट जाने की भी तैयारी कर ली है।
Post A Comment:
0 comments: