Followers

क्राइम ब्रांच-6 टीम नवीन कुमार का जबरदस्त एक्शन, घर में घुसकर चोरी करने वाले तीन चोरों को दबोचा

crime-branch-6-team-naveen-kumar-arrested-3-chor-many-things-recovered

फरीदाबाद, 25 मई: फरीदाबाद पुलिस इन दिनों चोरों, बदमाशों, अपराधियों, तस्करों आदि शरारती तत्वों के पीछे हाथ धोकर पड़ गयी है. लगभग रोजाना किसी न किसी को किसी न किसी जुर्म में पकड रही है. 

जानकारी के अनुसार क्राइमब्रांच 6 प्रभारी नवीन कुमार एवं उनकी टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए घरों में चोरी करने वाले 3आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. 

पकडे गए आरोपियों का विवरण

 1. अजय
 2. कुलदीप 
 3. गोविंदा

क्राइम ब्रांच-6 प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि पकडे गए आरोपियों से 3 वारदात सुलझाई गयी तथा. 1ऑटो, 1मोटरसाइकिल, 1मंगलसूत्र, 3अंगूठी सोना, 4जोड़ा पायजेब चांदी, 1मोबाइल और 30,000/नकद बरामद कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: