फरीदाबाद, 25 मई: फरीदाबाद पुलिस इन दिनों चोरों, बदमाशों, अपराधियों, तस्करों आदि शरारती तत्वों के पीछे हाथ धोकर पड़ गयी है. लगभग रोजाना किसी न किसी को किसी न किसी जुर्म में पकड रही है.
जानकारी के अनुसार क्राइमब्रांच 6 प्रभारी नवीन कुमार एवं उनकी टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए घरों में चोरी करने वाले 3आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
पकडे गए आरोपियों का विवरण
1. अजय
2. कुलदीप
3. गोविंदा
क्राइम ब्रांच-6 प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि पकडे गए आरोपियों से 3 वारदात सुलझाई गयी तथा. 1ऑटो, 1मोटरसाइकिल, 1मंगलसूत्र, 3अंगूठी सोना, 4जोड़ा पायजेब चांदी, 1मोबाइल और 30,000/नकद बरामद कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
#क्राइमब्रांच 6 प्रभारी नवीन कुमार और उसकी टीम ने घरों में चोरी करने वाले 3आरोपियों अजय,कुलदीप और गोविंदा को #गिरफ्तार कर 3 वारदात सुलझाते हुए 1ऑटो,1मोटरसाइकिल,1मंगलसूत्र,3अंगूठी सोना,4जोड़ा पायजेब चांदी,1Mobile और 30,000/नकद बरामद कर आरोपियों को #जेलभेजागया। @police_haryana pic.twitter.com/jtKbvDty9Y— CP Faridabad Police (@CPFaridabad) May 25, 2018
Post A Comment:
0 comments: